कपडे की दूकान से चोरी करती महिलाये आई पकड़ में, चोरी के कपडे बरामद
तबज़ील अहमद
थाना कोखराज (कौशाम्बी). नगर पालिका भरवारी साडी और रेडीमेन्ट की दुकान से चोरी करते हुए दो महिलाओ को रगे हाथ पकड़ा लिया गया। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार ब्रजेश कुमार केसरवानी पिता सियाराम केसरवानी की सीता साडी भण्डार नाम से बस स्टाप पर रेडीमेड कपड़ो की दुकान है, और राजा बाबू पिता स्व किशोरी लाल केसरवानी की दुकान ओम कलेक्शन है। उक्त दुकानों पर कपडे देखने के गरज से दो महिलाये पहुची और दुकानदार को बातो में उलझाए रखा इसी बीच मौक़ा पाकर एक शर्ट महिलाओ ने चोरी कर लिया. जिसके ऊपर दुकानदारों की नज़र पड़ गई,
नज़र पड़ने के बाद दूकान में महिलाओ के साथ आया व्यक्ति धीरे से सरक लिया और मौके पर हो हल्ला होने लगा. इस बीच घटना की सुचना पुलिस को मिलने से मौके पर पहुचे क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज ने जब महिलाओ के द्वारा तलाशी उन महिलाओ की लिया गया तो आरोपियों के पास से चोरी की शर्ट बरामद हो गई. दोनो महिलाये मलाक भारत गाव थाना कोखराज की बताई जा रही है। दुकानदारो ने बताया कि छ साडी चार शर्ट और दो पैन्ट चोरी हुई है। महिलाओ से शर्ट बरामद हुयी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही थी.