ट्रक ओर बाइक की आमने सामने से टक्कर एक की मौत
लखीमपुर खीरी जिले मे तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है जिसके चलते आये दिन दुर्घटनाये हो रही है और इसी के चलते कोतवाली निघासन क्षेत्र के पीरथीपुरवा चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक औ र बाइक की टक्कर हो गयी टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक के पीछे बैठी छात्रा की मौत हो गयी ।
जानकारी के अनुसार रामाधीन इंटर कॉलेज की छात्रा खुशबु इंग्लिश सेकेंड का पेपर देकर वापस अपनी बाइक से अपने घर जा रही थी तभी सामने से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक घायल हो गया ओर पीछे बैठी छात्रा की मौत हो गयी, आपको बताते चल रहे है बल्लीपुर निवासी खुशबु अपने चचेरे बहनोई विश्राम के साथ पेपर देकर बाइक से अपने घर बल्लीपुर खुर्द जा रही थी तभी पीरथीपुरवा के पास सामने से तेज रफ्तार गिट्टी भरे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक व पीछे बैठी खुशबु दोनो हुवे घायल दोनों को निघासन chc लाया गया जहा खुशबु को डाक्टर ने म्रत घोषित कर दिया घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया मोके पर पहुची पुलिस ने ट्रक का पीछा किया पलिया रोड निघासन के पास स्थित गिरी पेट्रोलियम पम्प के पास पकड़ लिया ट्रक ओर चालक को कब्जे में ले लिया डेड बॉडी को पंचनामा भर कर पी एम के लिए भेज दिया गया है।