मऊ की बेटी हुई पुरस्कृत
मऊ : जिले में प्रतिभा की भी कोई कमी नहीं है। मेहनत से जी नहीं चुरानेवाले यहां के युवतियों में प्रतिभा कूट-कूटकरभरी है।उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी की ओर से गोरखपुर यूनिवर्सिटी की अमृता कला वीथिका में हुआ। जिसमे मऊ जिले की महुआर गांव निवासी अभिलाषा सिंह को सर्वश्रेष्ठ कृतियो को प्रभारी कुलपति प्रो. एसके दीक्षित ने पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्हें 10 हजार नकद, ट्राफी और प्रमाण पत्र प्रदान किया।
मेडल पाने से परिवार व गांव में खुशियो की लहर दौड़ पड़ी। उधर एक तरफ जीवन के खूबसूरत रंगों को बयां करती प्राकृतिक नजारों को दर्शाती, ख्वाहिशों की उड़ान भरती, भूली बिसरी यादें पेंटिंग ने लोगों का मन मोहा। वहीं लव जेहाद, महिलाओं को न्याय, उत्पीड़न, नारी सहनशीलता पर आधारित पेंटिंग सामाजिक बदलाव की खूबियां पेश करने के साथ ही इनमें परंपराओं को सहेजने की चिंता भी झलक दिखी।