एक माह के अन्दर दूर होगी श्री गुरु गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय पलिया की सभी समस्याये
फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी श्री गुरु गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय पलिया में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेत्री कुंता अग्रवाल ने प्रभारी मंत्री गुलाब देवी को एक आग्रह पत्र देकर समस्याओं का निदान कराए जाने का आग्रह किया। जिस पर प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह को एक माह में इन समस्याओं का निराकरण किए जाने के निर्देश दिए, वहीं विधायक रामकुमार वर्मा को भी उन्होंने महाविद्यालय की समस्याओं को समाप्त कराने की जिम्मेदारी सौंपी।
समाज कल्याण मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी को दिए गए आग्रह पत्र में वरिष्ठ भाजपा नेत्री कुंता अग्रवाल ने कहा है, कि गुरु गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय पलिया में विभिन्न समस्याएं व्याप्त है। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय में तहसील सहित आसपास की तहसीलों के हजारों छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। सड़क से महाविद्यालय को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग अत्यंत जर्जर अवस्था में होने से छात्र-छात्राओं को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं महाविद्यालय परिसर में स्वच्छ पेयजल की भी कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे पेयजल के लिए भी छात्र-छात्राओं को इधर-उधर भटकना पड़ता है।
उधर छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर महाविद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है, जिससे छात्र-छात्राओं की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है। भाजपा नेत्री कुंता अग्रवाल ने प्रभारी मंत्री से आग्रह किया कि राजकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के अनुरूप अध्यापकों की संख्या बढ़ाई जाए, राजकीय महाविद्यालय में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था मुहैया कराई जाए, साथ ही सड़क से राजकीय महाविद्यालय को जोड़ने वाले जर्जर मार्ग का निर्माण कराया जाए। प्रभारी मंत्री ने वरिष्ठ भाजपा नेत्री कुंता अग्रवाल द्वारा दिए गए आग्रह पत्र का तुरंत संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को उक्त समस्याओं का एक माह में निदान कराने के निर्देश दिए, साथ ही सांसद अजय मिश्रा टेनी व निघासन विधायक रामकुमार वर्मा को भी शिक्षकों की समस्या को देखते हुए उन्हें भी इन समस्याओं का निस्तारण कराने की जिम्मेदारी सौंपी।