अरे वाह! योगी राज मे ऐसा नकल, सचल दस्ते पर ही बरसने लगी नकल सामग्री
बलिया।। यूपी बोर्ड परीक्षा में गुरुवार को एसडीएम बैरिया राधेश्याम पाठक व एसओ रेवती सुरेश सिंह ने पहली पाली में हो रही हाई स्कूल की संस्कृत की परीक्षा में अमर कौशल किशोर इंटर कालेज नारायनागढ़ में छापेमारी की। अधिकारी जैसे ही इस परीक्षा केंद्र पर पहुंचे उन पर नकल सामग्री की बारिश होने लगी। बाहर भी पर्ची फेंकी जा रही थी। यह देखकर टीम अवाक हो गई। इस दौरान लगभग दो सौ से अधिक पर्चियां केंद्र पर मिलीं। जिलाधिकारी के निर्देश पर केंद्र व्यवस्थापक पर मुकदमा कायम किया गया है।
बताया जाता है कि अमर शहीद कौशल सिंह इंटर कालेज नारायणगढ़ पर उड़ाका दल की टीम अचानक धमक गए। टीम को देख बाहर खड़े नकल कराने वाले शोर मचाने लगे। इस पर कमरों से बाहर नकल सामग्री फेंके जाने लगे। इस दौरान टीम के ऊपर भी आकर नकल सामाग्री गिरा। सजल दस्ते टीम के प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ने इस संबंध में रेवती थाने में तहरीर दी। पुलिस ने केंद्र व्यवस्थापक पर 5/10 परीक्षा अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर ली है।