बीडीसी उपचुनाव में पड़ा 42,71 % मतदान
संजय राय
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – नरहीं थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय परिसर मझरिया में बीडीसी उपचुनाव सकुशल सम्पन्न हो गया । गौरतलब है कि नरहीं थाना क्षेत्र के मझरिया गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बीडीसी का पद जो पवन कुमारी मिश्रा पत्नी स्वः परमानन्द मिश्रा के निधन होने से खाली चल रहा था । इसे देखते हुए प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप बाइस फरवरी दिन वृहस्पतिवार को भारी-भरकम पुलिस प्रशासन और जिलाप्रशासन के देखरेख में चुनाव कराया गया जिसमें कुल तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपने भाग्य की आजमाइश कर रहे है। प्रत्याशी प्रशान्त कुमार मिश्रा, प्रताप नारायण मिश्रा तथा राजकुमार मिश्रा रहे । चुनाव प्रातः सात बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक कुल 1805 मतदाताओं तकरीबन 771 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया । इस तरह से कुल 42, 71 % मत पड़ा । जिसका परिणाम आगामी 24 फरवरी को आएगा ।