सरकारी योजनाओ के नाम पर संस्था द्वारा ठगी करने का लगाया पीडितो ने आरोप
मेरठ. अब ठगो ने ठगी करने के नए नए तरीके इज्जत कर लिए है, इतना ही नहीं अब ठग कितने शातिर हो चुके है कि वो लीगल तरीके से भोले भाले ग्रामीण और नौजवानो को आसानी से ठग रहे है, लेकिन जहा जहा ऐसे मामले होते है उनमे थाना पुलिस कभी कार्यवहाई नहीं करती जबकि पीड़ित अधिकरियो से ही इंसाफ की गुहार लगते है।
पुलिस कप्तान के ऑफिस पहुंचे इन लोगो का आरोप है कि ये लोग इंचौली के रहने वाले है, जहा रोजगार के नाम पर इन और इन जैसे सैकड़ो नोजवानो को आयशा ग्रामीण वेल्फेयर सोसाइटी नाम की संस्था ने ठग लिया, ये संस्था थाना गंगानगर क्षेत्र की गंगा सागर कॉलोनी में धड़ल्ले से लोगो को ठग रही है, पीड़ितों का आरोप है कि सोसाइटी ने इन लोगो को पहले सदस्य बनाया, जिसके लिए सभी से पैसे ठगे गए, और बाद में और मेंबर लाकर ज्वाइन करने के नाम पर पैसे ठगे गए, सोसाइट के लोगो ने गांव गांव जाकर किसनो को अपनी सरकारी सुविधाओं के बारे में जागरूक करने का काम दिया था, जिसमे भी प्रति किसान से 30 रूपये का टारगेट कर दिया, यानी हर किसान 30 रूपये देगा और जागरूक होगा, लेकिन धीरे धीरे इस सोसाइटी को फ़र्ज़ी तरिके से लोगो को ठगने की पोल पट्टी खुली तो सदस्यों ने अपना पैसा माँगा, जिसके बाद सोसाइटी के ठगो ने इनको धमकी देकर भगा दिया, अब ये लोग अधिकारियों से गुहार लगाने के लिए पहुंचे, जहा पुलिस अधिकारियो ने इस फर्ज़ीवाड़े में तत्काल जाँच बिठा दी है और जाँच के बाद सत्यता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने की बात कहा है, लेकिन रोजगार के नाम पर युवा ठगा जा रहा है, जिमे कुछ के खुलासे होते है जबकि बहुत से ऐसे मामले है जिनमे खुलासे नहीं हो पाए है, इसके अलावा भी आपको बता दे कि गंगा सागर थाना गंगा नगर से कुछ ही कदमो की दुरी पर है, बावजूद इसके आखिर कैसे ठगी हो रही है, जब सदस्य अधिकारियो तक पहुंच रहे है तो क्या थाना पुलिस को इस बारे में जानकरी नहीं थी, अगर थी तो वो अभी तक चुप क्यों बैठे थे, या थाना पुलिस की सेटिंग से ही ये ठगी का काम फलफूल रहा है।