प्रेक्षकगणों, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ राजनीतिक दलों की समन्वय बैठक हुई सम्पन्न

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद। संगम सभागार में जिलाधिकारी श्री सुहास एल0वाई0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि के साथ प्रेक्षक श्री अमित सैनी, सुश्री चंचल यादव, व्यय प्रेक्षक समीर टेकरीवाल, के साथ पुलिस प्रेक्षक डा0 रघुनाथ रेड्डी तथा चुनाव में लगाये गये अपर जिलाधिकारी अमरपाल सिंह एवं ए0डी0एम0 सिटी अतुल सिंह के साथ-साथ राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों एवं प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक कि गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने चुनाव एवं आचार संहिता सम्बन्धी जानकारी प्रत्याशियों एवं प्रतिनिधियों को देते हुए बताया कि क्षेत्रीय मजिस्टेªट ही सभाओं और जुलूस की अनुमति देेगे, उससे पहले क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता का उल्लघंन न किया जाय तथा राजकीय भवन या बिजली के पोल इत्यादि पर पोस्टर, बैनर न लगाये। जो भी बूथ बनेगा वह पोलिंग स्टेशन सें 200 मीटर दूर होना चाहिए तथा  बूथ पर जल-पान आदि कि व्यवस्था न की जाय। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखा जाय कि बिना अनुमति लिए कोई भी कार्य न किए जाये।

व्यय से सम्बंधित जानकारी देते हुये सी0टी0ओ0 ने बताया कि व्यय करने की 70 लाख अधिकतम सीमा है तथा निर्वाचन का प्रतिदिन का कार्य रजिस्टर में अंकित करना अनिवार्य है। 20 हजार से अधिक नगद ट्रान्जेक्शन न किया जाये, जिलाधिकारीय ने राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को ये आश्वस्त भी किया कि अनुमति से सम्बन्धित प्रक्रिया 24 घण्टे के अन्दर पूरी की जायेगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता या एजेंट उप निर्वाचन अधिकारी अमर पाल सिंह के पास अपना आवेदन जमा करे, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची और बूथ में जो भी परिवर्तन हुए है उसकी पूरी जानकारी निर्वाचन कार्यालय से मिल जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव को सकुशल एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध ठोस कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने प्रत्याशियों एवं प्रतिनिधियों से भी चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशी द्वारा चुनाव के दौरान शस्त्रों को किसी भी दशा में न प्रदर्शित किया जाय। भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार स्टार प्रचार के आगमन पर उनकी वीडियोंग्राफी कराई जायेगी। निर्वाचन  आयोग की एक सुविधा एप है जिसको आप घर बैठे ही चुनाव से सम्बनिधत समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हे।

व्यय प्रेक्षक समीर टेकरीवाल ने बताया कि कोई भी गाड़ी की अनुमति ले रहे है या झण्डा-पोस्टर, बैनर इत्यादि लगा रहे है उसका एक-एक रूपये का हिसाब रखना होगा । उन्होंने कहा कि गलत जानकारी दी जाने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। व्यय प्रेक्षक ने कहा कि बिना अनुमति के कोई प्रोग्राम किये जाते है तो उसका हिसाब देना होगा तथा जितने गाड़ी की अनुमति ले रहे है उसका वाहन  पास गाड़ी पर चस्पा करके रखा जाये तथा गाड़ी में कोई भी गलत वस्तुएं का इस्तेमाल नहीं करे जैसे साड़ी, कपड़ा इत्यादि।

सामान्य प्रेक्षक अमित सैनी ने कहा कि  ई0वी0एम0 के  प्रशिक्षण को राजनैतिक दल के प्रत्याशि स्वयं जाकर देखे। वी0वी0 पैट  का प्रयोग पूर्णतया किया जायेगा। सामान्य प्रेक्षक सुश्री चंचल यादव ने कहा कि प्रचार के दौरान जाति, धर्म विषयक पर अपनी कोई टिप्पणी या कोई भड़काऊ भाषण का प्रयोग न किया जाये। सामान्य प्रेक्षक श्री रघुनाथ रेड्डी ने बताया कि आचार संहिता के तहत ही कार्य किया जाये। चुनाव के दौरान कोई भी किसी तरह की सूचना मिली तो कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। चुनाव को एकदम स्वच्छ एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराया जायेगा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *