परेशानी का सबब बना बस स्टैंड
जालौन उरई मुख्याल पर स्थित कोंच रोड पर पालिका परिषद के द्वारा बनवाया गया था जिससे बसों के आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी यात्रियों को न हो इसके लिए यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय का भी निर्माण कराया गया लेकिन शहर में रोडवेज बस स्टैण्ड पर आने-जाने वाली सरकारी बसों के चालक सड़क पर ही बसों को आड़-तिरछा खड़ा कर देते है जिसकी बजह से घंटों जाम लग जाता है जिसकी बजह से दोपहिया वाहनों के साथ ही पैदल निकलने वाले राहगीरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस व्यवस्था पर रोक लगवाये जाने की मांग शहर के लोगों ने परिवहन विभाग व प्रशासन से की है जिससे हर रोज लगने वाले जाम की स्थिति से निपटा जा सकेें।
ज्ञातव्य हो कि शहर के कोंच रोड पर प्राइवेट व रोडवेज बस का अड्डा है जहां से रोडवेज व प्राइवेट बसों का संचालन जनपद से लेकर गैर प्रांत तक होता है दिन में दर्जनों बसों का आना जाना रहता है। जब बस के चालक झांसी-कानपुर के लिए रवाना होते है तो वह निर्धारित स्टैण्ड से सवारियों को न भरकर मुख्य सड़क पर बसों को आड़ा तिरछा खड़ा कर सवारियां भरने का काम करते हुये देखे जा सकते है। जिसकी बजह से सड़क पर जाम की स्थिति हर रोज पैदा होती रहती है।