अगले माह से तेज होगा सिविल एयरपोर्ट का काम
कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद : कुंभ के मद्देनजर बमरौली हवाई अड्डे पर बन रहे नए सिविल एंक्लेव का निर्माण कार्य अगले महीने से और रफ्तार पकड़ेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) के चेयरमैन गुरु प्रसाद मोहापात्रा अगले सप्ताह 28 मार्च को इलाहाबाद आ रहे हैं। वह निर्माणधीन सिविल एंक्लेव और भारतीय विमानपत्तन ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण करेंगे।
कुंभ से पहले इलाहाबाद से बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून, गोरखपुर, इंदौर, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, पटना, पुणे और रायपुर के लिए सीधी उड़ान की तैयारी है। अभी तक दिल्ली के लिए एकमात्र फ्लाइट जाती है। फ्लाइट बढ़ाने के लिए बम्हरौली एयरपोर्ट पर नया सिविल एंक्लेव बनाया जा रहा है, जहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके साथ ही हवाई जहाज को खड़ा करने के लिए दो एयरो ब्रिज भी बन रहे हैं।
विमानों की आसानी से रात में भी लैंडिंग हो जाए, इसके लिए हवाई पट्टी का विस्तार करके एप्रोच लाइट लगाई जा रही हैं। इसके लिए 21 एकड़ जमीन की आवश्यकता है, जिसका अधिग्रहण न होने के कारण यह काम धीमा चल रहा है। 28 मार्च को एएआइ के चेयरमैन गुरुप्रसाद निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। इसके अलावा ट्रेनिंग सेंटर भी जाएंगे। माना जा रहा है कि चेयरमैन के आने के बाद निर्माण कार्य तेज हो जाएगा। जिला प्रशासन से कुछ बिंदुओं पर चर्चा भी हो जाएगी। एएआइ के इलाहाबाद के निदेशक एसआर मिश्रा का कहना है कि 28 मार्च को एएआइ के चेयरमैन इलाहाबाद आ रहे हैं। वह सिविल एयरपोर्ट और ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण करेंगे।