सेवानिवृत्ति होने वाले शिक्षक जमा करें विवरण
कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद : मंडल के माध्यमिक विद्यालयों से सेवानिवृत्ति होने वाले शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का विवरण न जमा करने वाले विद्यालयों पर कार्यवाही हो सकती है। शनिवार को उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक चतुर्थ मंडल मो. इब्राहीम ने कहा कि शिक्षक कर्मचारियों के पेंशन एवं जीपीएफ के प्रकरणों का निस्तारण 31 मार्च तक शत प्रतिशत किया जाना है। इस संबंध में 20 मार्च को हुई बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि इलाहाबाद, प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर में स्थित कॉलेजों द्वारा डीआइओएस कार्यालय में वांक्षित दस्तावेज उपलब्ध करा दिए जाएं, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में रिटायर हो रहे शिक्षक एवं कर्मचारियों के वित्तीय प्रकरणों के निस्तारण में बाधा आना स्वभाविक है। मंडल में पेंशन में लंबित प्रकरणों की संख्या 16, जीपीएफ में लंबित प्रकरणों की संख्या 5 है। उन्होंने 25 मार्च की शाम तक सभी शिक्षक कर्मचारियों से वांक्षित पत्रावलियां जमा करने की बात कही है। संबंधित जिला विद्यालयों को इस बात का निर्देश दिया गया है कि निर्धारित तिथि के भीतर लंबित मामलों का वितरण उपलब्ध करा लें।