मऊ – जनपद में तीन दिवसीय लोक कल्याण मेला हुआ शुरू
संजय ठाकुर.
मऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित तीन दिवसीय जनपद स्तरीय लोक कल्याण मेला आज दिनांक 05 अप्रैल,2018 से शुरू होकर 07 अप्रैल,2018 तक स्थान नगर पालिका कम्यूनिटी हाल, बकवल-मऊ में चलेगा। उक्त अवसर पर सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में बताने के लिए स्टाल लगाया जायेगा यह मेला तीन दिन तक चलेगा।
स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, जिलापूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, सिंचाई विभाग, मत्स्य विभाग, समाज कल्याण, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अल्प संख्यक कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, वचत विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पशुपालन विभाग,श्रम विभाग, स्वच्छ भारत मिशन,बेसिक शिक्षा विभाग,जिला प्रोबेशन विभाग उक्त मेला में सूचना विभाग द्वारा स्टाल लगाकर प्रचार साहित्य का जन सामान्य में वितरण किया जायेगा।
इसी प्रकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं द्वारा लोक कल्याण मेला तीन दिवसीय लगायी जायेगी। समस्त जनपद वासियों से अपील है कि योजनाओं का लाभ उठायें।