मऊ – किसानो की समस्याओ को लेकर हुई चर्चा
संजय ठाकुर
मऊ : मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछले माह की किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गयी तथा उसका निस्तारण भी किया गया। बैठक में रानीपुर के किसान द्वारा शिकायत की गयी कि रानीपुर के किसानों को ढैचा बीज नहीं मिल पाती है जिसपर जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार द्वारा बताया कि ढैचा बीज पर किसी प्रकार का अनुदान नहीं है और शासन द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष ढैचा बीज उपलब्ध नहीं हो पाया है।
किसानों की समस्याओं को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कहा गया कि शासन को पत्र जिलाधिकारी के तरफ से भेज दिया जाय जिससे जनपद के किसी भी किसान को समस्या उठानी न पड़े। कृषि वैज्ञानिक द्वारा धान की खेती कैसे करनी चाहिए उसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया और किसानों से अपील की गयी कि जैविक खाद्य के माध्यम से खेती करने के लिए बताया गया। धान की बीज लगाने से पहले बीज का सोधन जरूर कर लें। जिससे भविष्य में आप की फसल नुकसान होने से बच जायेगी। कृषि वैज्ञानिक द्वारा हैक्सा फेना जोल नामक दवा का नाम बताया इस दवा से फसलों में किड़े नहीं लगेगे। जिला गन्ना अधिकारी द्वारा किसानों को विस्तारपूर्वक फसलों के बारे में बताया गया। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार द्वारा सभी किसानों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
उक्त अवसर पर संबंधित विभाग और जनपद के किसान बन्धु उपस्थित रहे।