प्रापर्टी डीलर की हत्या, हाइवे के किनारे बोेरे में मिला शव
आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। नवाबगंज थाना क्षेत्र के मलाक बलऊ गांव में हाईवे के किनारे झाड़ियों में शुक्रवार की सुबह बोरे में शिवकुटी से गायब प्रापर्टी डीलर का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी गई और शव को फेक दिया।
शिवकुटी के तेलियरगंज मेहदौरी कालोनी निवासी वसीम राजा 35वर्ष पुत्र जियाउल हसन प्रापर्टी डीलिंग के कारोबार से जुड़ा था। बताया जा रहा है कि 16 मई की शाम घर से बाइक लेकर तेलियरगंज बाजार गया वहां लगभग नौ बजे औतार टाकिज के समीप अपनी बाइक खड़ी करके कहीं चला गया। वापस जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग उसके मोबइल से सम्पर्क किया। लेकिन उसका मोबाइल बन्द था। इसके बाद परिवार के लोगों इस सम्बन्ध में 17 मई को शिवकुटी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह नवाबगंज के मलाक बलऊ गांव के समीप हाइवे के किनारे झाड़ियों में एक बोरे में शव ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान शुरू कर दिया। शव मिलने की खबर मिलते ही उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे और उसका कपड़ा देखकर पहचान किया। पुलिस कहना है कि हत्या की वजह पुरानी रंजिश लग रही है। हालांकि परिवार के लोगों ने अबतक कोई नामजद तहरीर नहीं दी है।
क्षेत्राधिकारी सोरांव जितेन्द्र गिरी ने बताया कि नवाबगंज के मलाक बलऊ गांव में एक बोरेे में शव पाया गया है। उसकी हत्या कहीं दूसरे स्थान पर की गई है। उसकी पहचान भी हो चुकी है। परिवार के लोगों ने शिवकुटी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया है। मामले की जांच जारी हे। परिजनों ने बताया कि मृतक के परिवार में पांच भाई, चार बहन में चैथे नम्बर का था। उसके एक पुत्र, एक पुत्री, पत्नी फातिमा और हुसना बेगम का रो.रोकर बुरा हाल है।