राजस्वकर्मी व पुलिस आपसी सामंजस्य बनाकर करे मामलों का निस्तारण
थाना समाधान दिवस में बोले डीएम भवानी सिंह खंगारौत
अंजनी राय.
बलिया : जिलाधिकारी ने थानों पर तैनात पुलिस अफसरों से दो टूक कहा है कि थाना समाधान दिवस पर आने वाले मामलों के प्रति विशेष संवेदनशीलता बरतते हुए उसका निस्तारण कराएं। फरियादी ऐसे दिवसों पर न्याय के प्रति पूरी तरह आश्वस्त होकर आता है, लिहाजा इसका विशेष ख्याल रखते हुए हर फरियादी की समस्या को निस्तारित कराएं।
जिलाधिकारी शनिवार को एसपी श्रीपर्णा गांगुली के साथ गड़वार व पकड़ी थाने पर थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों को सुन रहे थे। डीएम ने सभी शिकायतकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि समस्या का समाधान जरूर होगा। जमीनी विवाद के मामलों में कहा कि थाने की पुलिस व राजस्व लेखपाल व कानूनगो आपसी सामंजस्य बनाकर त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित कराएं। दोनो पक्षों से बातचीत करने के बाद सुलह समझौते कराने का भी हरसम्भव प्रयास करें तो बेहतर होगा। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित राजस्व कर्मियों को चेतावनी भी दी कि अगर निस्तारण में लापरवाही या गलत रिपोर्ट लगाने जैसी शिकायत मिली तो उसे गम्भीरता से लेते हुए कार्रवाई होगी।