हत्या में चल रहे फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान बॉर्डर पुलिस द्वारा वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया गया। जिस दौरान मृतक कुलदीप पुत्र श्री रामदास निवासी नंदनगरी दिल्ली की हत्या करने वाले अभियुक्त राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू ठेकेदार पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी अतरसेडी थाना बिशारतगंज जिला बरेली हाल पता गली नंबर 4 राहुल गार्डन थाना लोनी एवं अतुल पुत्र बलवीर सिंह निवासी गगन विहार तुलसी निकेतन थाना साहिबाबाद मूल पता ग्राम बड़ा गांव थाना बनियाठेर जिला मुरादाबाद को मुखबिर की सूचना पर देर रात बैहटा हाजीपुर रेलवे फाटक के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया।पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि कुलदीप की हत्या दोनों अभियुक्तों ने साथ में मिलकर की थी।दोनों अभियुक्तों ने बताया कि राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू ठेकेदार की पत्नी से अतुल के नाजायज संबंध थे।यह बात कुलदीप जान गया था।कुलदीप ने यह बात अपने भाई तथा घरवालों व अभियुक्त राजू ठेकेदार को बताई थी।इसी बात को लेकर तथा पत्नी की बदनामी करने के कारण कुलदीप से रंजिश रखते थे।राजू ठेकेदार अपनी मोटरसाइकिल पर कुलदीप को उसके घर नंद नगरी से रात्रि शिफ्ट में काम करने के लिए बहाने से घर से बुलाकर अपने किराए के मकान में लाया था , जो कमरा राहुल गार्डन में था।उस जगह अतुल भी पहले से मौजूद था।इसी बात को लेकर आपस में विवाद होने पर रात्रि में दोनों अभियुक्तों ने कुलदीप के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की नियत से कुलदीप का सिर दीवार में जोर जोर से टकराकर हत्या कर दी। राजू ठेकेदार ने उसके परिजनों को बताया कि बीमारी से कुलदीप की मृत्यु हो गई है और उसके भाई सुधीर को साथ में लाकर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर सुधीर के घर ले गया।लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों अभियुक्तों ने कुलदीप की हत्या करने की बात कहीं।थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी ने बताया कि राजू ठेकेदार की पत्नी से अतुल के नाजायज संबंध थे। इस बात की जानकारी कुलदीप को हो चुकी थी।दोनों ने एक साजिश रची , के घर से बुलाकर किसी तरह कुलदीप की हत्या कर दी जाए और परिजनों एवं पुलिस को बीमारी से हुई मृत्यु जैसा कुछ लगे।
हत्या के दौरान मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली है।दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।