लोनी विधायक ने लगाया स्थानीय पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप, लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी विधान सभा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने स्थानीय पुलिस पर भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाते हुए वाहनों से अवैध उगाही एवं क्षेत्रवासियों को झूठे मुकदमों में फंसाने का भय दिखाकर जबरन धन वसूली करने का आरोप लगाया है। विधायक ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। विधायक का कहना है कि वह जनपद के आला पुलिस अधिकारियोें से मामले की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी भ्रष्ट्र पुलिसकर्मियोें के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही की जा रही है। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का आरोप है कि स्थानीय पुलिस अवैध उगाही एवं भ्रष्ट्राचार में लिप्त है। जिसके कारण क्षेत्र में निरंतर अपराध का ग्राफ बढता जा रहा है। गत दिनों ट्रैक्टर चालक शौकीन पुत्र महमूद अली के ट्रैक्टर से दूसरे वाहन को साईड लग गई थी। जिस पर बंथला चौकी इंचार्ज ने ट्रैक्टर चालक से 13 हजार रुपये एवं उसके ट्रैक्टर की बैट्री को निकलवा लिया। जबकि दोनो पक्ष एक दूसरे के परिचित थे तथा किसी तरह की कार्रवाई नही चाहते थे। इसी प्रकार टीला गांव निवासी परवेश पुत्र निरंजन सिंह को पुलिस ने झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी तथा उनके मजदूरों को उठाकर थाने में बंद कर दिया। आरोप है कि लोनी बार्डर थाने के सिपाहियों ने मजदूरों को छोडने की एवज में 40 हजार रुपये वसूले। विधायक का आरोप है कि पुलिस आए दिन गरीब क्षेत्रवासियों से अवैध उगाही कर उनका शोषण कर रही है। जिससे प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है। वह इन मामलों की शिकायत जनपद के आला पुलिस अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारी भ्रष्ट्र पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही कर रहे हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कडी कानूनी कार्रवाई कराने की मांग की है।