अर्थी से उठाया महिला का शव, हत्या का आरोप
मो आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। औद्योगिक थाना क्षेत्र के बरामार गांव में रविवार की सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल के लोग चुपचाप मामले को रफा दफा करने के लिए शव अन्तिम संस्कार करने जा रहे थे कि मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है।
नैनी कोतवाली क्षेत्र के चकदाउद नगर निवासी ब्रिज मोहन अपनी 30वर्षीय बेटी बीनू की शादी आठ वर्ष पूर्व औद्योगिक के बरामार गांव निवासी हीरालाल के साथ की थी। हीरालाल किसी तरह मजदूरी करके पत्नी एवं दो बेटे और एक पुत्री का किसी तरह भरण-पोषण करता है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह बीनू की संदिग्ध परिस्थितियों मेें मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना पर मायके वाले भी पहुंचे। ससुराल के लोग चुपचाप शव का अन्तिम संस्कार करने के लिए अरैल घाट ले जा रहे थे।
इस बीच मृतका की बुआ को कोई सुराग मिला की उसकी हत्या हत्या की गई। यह जानकारी होते ही मृतका की बुआ ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस अरैल घाट पहुंची और अर्थी सहित शव कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की पूंछताछ शुरू किया तो मामला संदिग्ध लगा तो पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।