गेंहू क्रय केंद्र पर किसानों में काटा हंगामा
संजय ठाकुर
मधुबन/मऊ: रबी कि मुख्य फसल गेहू जिसकी कटाई मड़ाई के बाद किसान उसको बेचने के लिए समितियो कि परिक्रमा करते थक जाता है मगर समितियों के सचिवों कि कालाबाजारी है जो थमने का नाम नही ले रही है दूसरी तरफ समितियों में पर्याप्त भंडारण कि समुचित व्यवस्था न होने से समितियों पर गेहु खरीद का काम कछुए कि चाल चल रहा है जिसको लेकर क्षेत्रीय किसान चिंता में है तहसील क्षेत्र के भैरो पुर स्थित साघन सहकारी समिति स्थित गेहू क्रय केंद्र पर लगभग हफ़्तों से गेंहू कि खरीदारी न होने से सोमवार को दर्जनो किसानों ने गेहू क्रय केंद्र पहुच कर जमकर हंगामा किया और चेताया कि अगर एक दिन के भीतर पुनः खरीदारी नही शुरू किया गया तो हम किसान रोड पर उतरने को बाध्य होंगे।
बताते चले कि भैरोपुर स्थित साघन सहकारी समिति पर बनाया गया गेहू क्रय केंद्र पर खरीदा गया गेहू लगभग दस दिनों से मुख्यालय नही भेजे जाने से पुरा का पुरा डंप पड़ा हुआ है जिस के चलते गेहू की खरीद हफ़्तों से पुरी तरह से बंद पड़ी हुई है जिससे किसानों कि दिन ब दिन परिशानिया बढ़ती जा रही है ज्यादा तर संख्या में किसान अपने घरों पर गेहूं रख कर तौल शुरू होने का इंतजार कर रहे है तो कई किसान समिति के इर्द गिर्द गेहू रख खरीदारी का इन्तेजार कर रहे है इसी क्रम में जगदीश सिंह संजय यादव निर्भय सिह लाला चौधरी राजेश कुमार लाल मोहर आदि लगभग दर्जनो किसान भैरो पुर क्रय केंद्र पहुच कर जम कर हंगामा किया तथा दुर भाष से आलाधिकारियों को चेताया कि अगर एक दिन के भीतर पुनः खरीदारी शुरू नही हुई तो हम किसान रोड पर उतारने को बाध्य होंगे।
इस बाबत जब पी सी एफ प्रभारी जय श्री प्रकाश से बातचीत किया गया तो वाहन कि समस्या है बहुत जल्द पुनः खरीदारी शुरू हो जाएगी।