पुलिस व बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, एक फरार एक गिरफ्तार, पुलिसकर्मी को भी लगी गोली
सरताज खान
गाज़ियाबाद / लोनी रविवार देर रात ट्रोनिका में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है , जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया। दोनो तरफ से हुई फायरिंग में सचिन कुमार नामक सिपाही के कंधे में गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है।
वही पुलिस ने फरार दूसरे बदमाश की घण्टो बाद तक तलाश की।लेकिन उसका कही पता नही चल सका है।बता दे कि दो बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार युवक से मोबाइल व पर्स लूट की घटना को अंजाम दिया था। जो घायल बदमाश के कब्जे से बरामद हो गये है। एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्या के मुताबिक , रविवार देर रात पौने 10 बजे ट्रोनिका सिटी में सलवान पब्लिक स्कूल के पास लोनी के पाबी गांव निवासी रणपाल पाल सिंह से बाइक सवार दो बदमाशों ने गन प्वाइंट पर मोबाइल व पर्स लूट लिया और मौके से भाग निकले। पीड़ित ने 100 नंबर पर कॉल किया। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा करने लगी। पीछा होता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां दागी, जिसमें एक बदमाश दिलशाद निवासी हाफिजपुर हापुड़ के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर गिर पड़ा जबकि उसका दूसरा साथी बाइक को मौके पर फेंक कर भाग निकला।
दोनों ओर से हुई फायरिंग में सचिन नाम के सिपाही को कंधे में गोली लगी है।घायल बदमाश के कब्जे से रणपाल सिंह का लूटा गया पर्स और मोबाइल बरामद हो गया है जबकि बदमाशों की बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस पकड़े गए बदमाश से उसके साथी और अन्य जानकारियां जुटा रही है। मौके से बदमाशों की बाइक के अलावा देसी तमंचा बरामद भी हुआ है। गिरफ्तार बदमाश दिलशाद के विरुद्ध ट्रोनिका सिटी और लोनी थाने में लूट के 4 मुकदमे दर्ज है जबकि दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में उसके विरुद्ध करीब डेढ़ दर्जन अपराधिक मुकदमे दर्ज है।