आजमगढ़ मोड़ से बाल निकेतन तक बनेगा डिवाइडर, चौड़ी होगी सड़क

संजय ठाकुर

मऊ : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था एवं रमजान के लिए सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था एवं देव प्रकाश राय द्वारा दाखिल पी0आई0एल0 पर बाल निकेतन पर फ्लाई ओवर बनाने के लिए समाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी नेता, सभी पार्टी के सदस्यो एवं अधिकारियों की बैठक जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने नगर पालिका को आजमगढ़ मोड़ से बाल निकेतन तक डिवाइडर बनाकर सड़क के चौड़ीकरण कराने के निर्देश दिये। अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि जल्द टेण्डर कराकर कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गविजय राय द्वारा रमजान के अवसर पर फागिंग कराने तथा टैफिक व्यवस्था को ठीक कराने के लिए कमेटी बनाकर समस्या का हल निकालने के लिए सुझाव दिये। बैठक में शहर में अवैध आटो रिक्सा को रोकने के निर्देश दिये गये तथा बिना लाइसेंस के आटोरिक्सा चालकों का चलान करने के निर्देश दिये गये। अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उक्त अवसर पर आजमगढ मोड, गाजीपुर तिरहा, भीटी, मिर्जाहादीपुरा चैक पर टैफिक व्यवस्था ठीक करने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में आगामी त्यौहार के लिए बिजली, पानी, सफाई की व्यवस्था ठीक करने के भी निर्देश दिये गये।
शहर की मुख्य समस्या बाल निकेतन पर फ्लाई ओवर बनाने के लिए रेलवे, ब्रिज का पार्टीशन उपजिलाधिकारी सदर, नगर मजिस्टेट, लोक निर्माण विभाग सयुक्त कमेटी बनायी गयी जिससे की यह कमेटी सर्वे रिपोर्ट 29 मई को प्रस्तुत करेगी।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, दुर्गविजय राय, भरत लाल राही, विजय भैया, विजय राजभर, मकसूद सहित रेलवे ब्रिज कार्पोरेशन के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *