डीएम ने किया ग्राम खुखुन्दवा का निरीक्षण
आसिफ रिज़वी
मऊ। गुरुवार को जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा तहसील सदर के अन्तर्गत राज्य पोषण मिशन योजना अन्तर्गत गोद लिए गये ग्राम-खुखुन्दवा का निरीक्षण किया गया। उक्त अवसर पर इस ग्राम में कुल 04 आंगनवाडी केन्द्र है। निरीक्षण के समय गीता उपाध्याय, प्रभारी सी0डी0पी0ओ0 एवं सुमन देवी, सुनीता देवी, रीना भारती, अंजुला राय, आगनबाडी कार्यकत्री उपस्थित थी। केन्द्रों पर कुल पंजीकृत बच्चों की संख्या क्रमशः 58, 80, 60 एवं 48 थी। जिसमंे कुपोषित बच्चांे की संख्या क्रमशः 5, 6, 3 एवं 1 है तथा अतिकुपोषित बच्चों की संख्या 1, 0, 1 एवं 1 है। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि कुपोषित बच्चों को एन0आर0सी0 मंे भर्ती कराना सुनिश्चि करें। बच्चों को पुष्टहार का वितरण किया जा रहा है परन्तु बच्चों को पुष्टहार ठीक से खिलाया नही जा रहा है। प्रायः हर जगह कमोवेश यही स्थिति है। जिला कार्यक्रम अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी आंगनबाडी सहायिका, सुपरवाईज एवं सी0डी0पी0ओ0 सभी अति कुपोषित बच्चों के घर-घर जाकर उन्हे पुष्टाहार खिलाये जाने का नियमित अनुश्रवण करंे एवं कृत कार्यवाही से अधोहस्तारी को अवगत कराये।
उक्त अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा नाली निकासी की समस्या बारें में बताया गया जिसपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जो भी सम्भावित समाधान हो उसे नियमानुसार कराकर एक सप्ताह के अन्दर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष अनुपालन आख्या प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।