एसडीएम ने जर्जर मकान कराये खाली, अवैध निर्माण भी किये सील
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी क्षेत्र में शनिवार को जिलाधिकरी के निर्देश पर एसडीएम लोनी , न्यायिक तहसीलदार , सीओ , जीडीए , बिजली विभाग व नगरपालिका की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए जर्जर मकानों को खाली कराया। साथ ही अवैध निर्माणों को सील भी किया गया। मकान खाली करने वाले लोगों को नगरपालिका के शेल्टर हाउस में शिफ्ट किया है। जबकि कुछ लोग अपने पड़ोसियों के पास शिफ्ट हो गए है।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी के निर्देश पर क्षेत्र में जर्जर मकानों व अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को एसडीएम लोनी सत्येंद्र कुमार सिंह , न्यायिक तहसीलदार उषा सिंह , सीओ दुर्गेश कुमार सिंह , बिजली विभाग व जीडीए के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान क्षेत्र की बलराम नगर कॉलोनी , अंकुर विहार , अपर कोट , खरखड़ी रोड , लोनी तिराहा आदि सहित कई स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 36 अवैध निर्माणों को सील किया गया। साथ ही जर्जर पड़े 42 मकानों को खाली कराया गया। न्यायिक तहसीलदार उषा सिंह ने बताया कि मकान खाली करने वाले कुछ लोगों को नगरपालिका के शेल्टरहाउस में शिफ्ट किया गया है, जबकि कुछ लोग अपने आस-पड़ोस व रिश्तेदारों के यहां शिफ्ट हो गए हैं।