सख्त हुआ लखनऊ का प्रशासन – डीएम की गाड़ी का हुआ चालान
आफताब फारुकी
लखनऊ : ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और हजरतगंज थाने के पुलिसकर्मियों की संगठित टीम ने शुक्रवार दोपहर महात्मा गांधी मार्ग से वाल्मीकि मार्ग तक अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। अभियान के कुछ देर बाद ही सड़कों पर फिर अतिक्रमण फैल गया और नो पार्किग जोन में वाहनों की कतारें लग गई और लवलेन में फिर से फुटपाथ दुकानदार बैठ गए।
हालांकि अभियान के दौरान वाल्मीकि मार्ग पर पुलिस ने कार सज्जा के दुकानदारों को अल्टीमेटम देकर सड़क पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी और गाड़ियां हटवा दीं। इस दौरान पुलिस ने जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर गणेश शंकर पांडेय की इनोवा कार का भी चालान किया। जिलाधिकारी का चालक घनश्याम उनकी नई इनोवा कार को सड़क पर खड़ी कर साज सज्जा का काम करा रहा था। वहीं, भर्थना की सपा विधायक सुखदेई के सफारी पर लगा हूटर और झंडा उतरवाया गया।
हालांकि अभियान के दौरान वाल्मीकि मार्ग पर पुलिस ने कार सज्जा के दुकानदारों को अल्टीमेटम देकर सड़क पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी और गाड़ियां हटवा दीं। इस दौरान पुलिस ने जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर गणेश शंकर पांडेय की इनोवा कार का भी चालान किया। जिलाधिकारी का चालक घनश्याम उनकी नई इनोवा कार को सड़क पर खड़ी कर साज सज्जा का काम करा रहा था। वहीं, भर्थना की सपा विधायक सुखदेई के सफारी पर लगा हूटर और झंडा उतरवाया गया।
किसी ने हटाया तो किसी का जब्त हुआ सामान।
हजरतगंज चौराहे पर दोपहर डेढ़ बजे भारी पुलिस बल और नगर निगम कर्मियों को देख महात्मा गांधी मार्ग पर बाएं हाथ स्थित एक शोरूम के स्वामी ने खुद ब खुद बाहर लगे अपने बैनर और होर्डिग हटवा ली। आगे बढ़ते ही टीम ने मोती महल रेस्टोरेंट के बाहर रखे आइसक्रीम फ्रीजर को उठाने का प्रयास किया तो एकाएक भारी पुलिस बल देख अफरातफरी मच गई और फ्रीजर गिर गया। टीम ने फ्रीजर को जब्त कर लिया। टीम ने एचडीएफसी बैंक के बाहर लगा जनरेटर जब्त कर लिया। वाल्मीकि मार्ग पर कई पूड़ी, चाय और खोमचे के ठेले जब्त किए गए।
बैंक अधिकारियों को अल्टीमेटम।
हजरतगंज आइसीआइसीआइ बैंक के बाहर करीब 15-20 दुपहिया वाहनों की अवैध पार्किग थी। जिसके कारण यातायात बाधित हो रहा था। यह देख सीओ ट्रैफिक अवनीश कुमार मिश्र ने बैंक के अधिकारियों को बुलाकर अल्टीमेटम दिया कि किसी भी हाल में वाहनों की पार्किग सड़क पर नहीं होनी चाहिए, नहीं तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अपनी पार्किग सुनिश्चित करें और परिसर में एक साथ उतने ही ग्राहक बुलाएं जिनके वाहनों की पार्किग व्यवस्था हो। बाकी को बाद में बुलाएं।
हजरतगंज आइसीआइसीआइ बैंक के बाहर करीब 15-20 दुपहिया वाहनों की अवैध पार्किग थी। जिसके कारण यातायात बाधित हो रहा था। यह देख सीओ ट्रैफिक अवनीश कुमार मिश्र ने बैंक के अधिकारियों को बुलाकर अल्टीमेटम दिया कि किसी भी हाल में वाहनों की पार्किग सड़क पर नहीं होनी चाहिए, नहीं तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अपनी पार्किग सुनिश्चित करें और परिसर में एक साथ उतने ही ग्राहक बुलाएं जिनके वाहनों की पार्किग व्यवस्था हो। बाकी को बाद में बुलाएं।