आयोग ने मांगी निर्माण कार्यों की सूची।
आफताब फारुकी
भारत निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता लागू होने से पहले के विकास और निर्माण कार्यों की सूची मांगी है। इस संदर्भ में मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने शुक्रवार को सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों को पत्र जारी कर ऐसे निर्माण कार्यों की सूची मांगी है जो चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले प्रारंभ हो चुके हैं। जो निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुए उनकी भी सूची तलब की है। भटनागर ने अफसरों से कहा है कि वह 10 करोड़ से अधिक और 10 करोड़ से कम की श्रेणियों में कार्यों को विभाजित करते हुए सात जनवरी तक तीन प्रतियों में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।