कॉलोनी के मार्ग निस्तारण के लिए अधिशासी अधिकारी को दिया शिकायती पत्र
सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी गुरुवार के दिन पूजा कॉलोनी वासियों ने लोनी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर वहा की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए उनका अति निस्तारण कराए जाने के लिए मांग की है। कॉलोनी वासियों द्वारा नगर पालिका ईओ को प्रेषित पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि कॉलोनी के 40 फुटे मुख्य मार्ग पर पानी निकासी का कोई समाधान नहीं होने से उस पर गंदा पानी भरा रहता है जिसपर बने गड्ढे व कीचड़ के कारण वहां पैदल निकलना भी दूभर है। यही नहीं वहां से मजबूरीवश स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी मुसीबत उठानी पड़ती है। जो कईबार दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं।
कॉलोनी वासियों ने उपरोक्त के अलावा वहां की अन्य और कई गलियों का संज्ञान देते हुए उनकी हालत भी बद से बदतर बनी होने की जानकारी देते हुए कहा है कि उक्त मामले में वह विभाग को पहले भी कई बार मौखिक व लिखित शिकायत कर चुके हैं मगर आजतक किसी ने उनकी कोई सुध तक नहीं ली है।
पीड़ित शिकायतियो ने कॉलोनी की समस्याओं का समाधान कराए जाने के लिए मांग की है। ताकि कॉलोनी के रास्तों का आवागमन सुचारू हो सके।