जिलाधिकारी ने 22 पंचायत सचिवों का एक दिन का वेतन रोका
वेतन काटने के आदेश में सर्विस ब्रेक का उल्लेख करने के निर्देश
अंजनी राय
बलिया : स्वच्छता अभियान की अति महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक से गायब रहने वाले 22 पंचायत सचिवों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जिलाधिकारी भवानी सिंह ने दिए। साथ ही यह भी कहा कि वेतन काटने के आदेश में सर्विस ब्रेक का उल्लेख अनिवार्य रूप से किया जाए। बैठक में भाग लेने के लिए पहले ही कड़ी चेतावनी दी गई थी। बावजूद इसके कुल 210 सचिवों में 22 गैरहाजिर थे। डीएम ने इसको लापरवाही की पराकाष्ठा बताया।
बता दें कि जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान की जमीनी स्तर पर समीक्षा करनी शुरू कर दी है। शनिवार को शाम उन्होंने बारी-बारी से एक-एक ग्राम पंचायत की समीक्षा की। प्रगति खराब मिलने पर सम्बन्धित सचिव को सख्त लहजे में चेतावनी दी। उन्होंने साफ कहा कि आगामी कुछ दिनों में ही सुधार नहीं हुआ तो बड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगी। बैठक से अनुपस्थित रहने वाले पंचायत सचिवों पर और बड़ी कार्रवाई के संकेत जिलाधिकारी ने दिए। खराब प्रगति वाले एडीओ पंचायत को भी खरी-खोटी का सामना करना पड़ा।
जिलाधिकारी ने साफ कहा कि शौचालय निर्माण में धीमी प्रगति अक्षम्य होगी। डीपीआरओ शेषदेव पांडेय, एडीओ पंचायत अविनाश कुमार समेत पंचायत विभाग के जिम्मेदारों को तत्काल स्थिति में सुधार लाने को कहा। साथ ही लापरवाही से बाज नहीं आने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में डीपीएम दीनबन्धु सिंह, स्वच्छता सलाहकार शैलेश ओझा आदि मौजूद थे।