पुलिस अधीक्षक बाँदा द्वारा आयोजित हुआ सैनिक सम्मेलन तथा अपराध समीक्षा बैठक
जीतेन्द्र द्रिवेदी
बाँदा. पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजित सैनिक सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक बाँदा द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं को सुना तथा प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करने हेतु संबंधित को कड़े निर्देश निर्गत किये गए है। संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि कर्मचारियों की समस्याओं के निदान हेतु हर हफ्ते सैनिक सम्मेलन करें तथा उनकी समस्याओं का हर संभव निदान करने का प्रयास करे जो आपके स्तर से निस्तारित हो तथा जो मुख्यालय स्तर की समस्याएं है उनको अवगत कराएं। कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए अनुशासन में रहकर कार्य करने एवं जनता से सौहार्द के साथ पेश आने की नसीहत दी गई है। अच्छी बर्दी धारण करें तथा आस पास साफ सफाई रखे आदि संबंधित निर्देश निर्गत किये गए है।
सैनिक सम्मेलन के उपरांत पुलिस अधीक्षक बाँदा द्वारा थानावार अपराध समीक्षा बैठक की गई बैठक के दौरान समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समयावधि के अंदर करना सुनिश्चित किया जाए किसी भी दशा में अवैध शराब का न तो निर्माण हो और न ही परिवहन हो वाहन चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग निरंतर की जाए । बिना नम्बर प्लेट दुपहिया चारपहिया किसी प्रकार का वाहन न चले तथा बिना नंबर लिखे वाहन का चालान तथा दस्तावेज उपलब्ध न करने पर वाहन सीज किया जाए।
त्यौहार रजिस्टर का थानावार अवलोकन करते हुए निर्देशित किया गया कि आगामी मोहर्रम त्यौहार पर किसी प्रकार की चूक न हो समस्त थाना प्रभारी थाना स्तर पर पीस कमेटी की मीटिंग कर त्योहार से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर समय रहते समस्याओं का समाधान करें। तदोपरांत बैठक में मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित समस्त थाना प्रभारियों को विवेचनाओं का निस्तारण गुण दोष के आधार पर शीघ्रता से अपने निकट पर्यवेक्षण में करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही ऐसे मामले जिनका अभी तक अनावरण नही हुआ है उनका अनावरण शीघ्रता से करें ईमानदारी से कम करें एवं पुलिस अच्छी छवि प्रदर्शित करने का कार्य करें। बैठक में वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रभारी निक्षक आबकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित मुख्य रेडियो अधिकारी मौजूद रहे