अवैध प्रसव केन्द्र पर हुई कार्यवाही, नोटिस चस्पा
फारुख हुसैन
खमरिया खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर चल रहे अवैध प्रसव केंद्र पर बीते शुक्रवार कि सुबह सरकारी अस्पताल से रेफर प्रसव पीड़ित महिला का आशा द्वारा प्रसव कराए जाने पर नवजात शिशु की मौत हो गई थी। जिसकी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से मिलने पर सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक को मामले की जांच कर अवैध संचालित प्रसव केंद्र के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सी एच सी खमरिया अधीक्षक डॉ बी के स्नेही ने बताया कि सीएमओ के आदेश पर संचालित अवैध केंद्र का निरीक्षण किया गया जो बंद पाया गया। जिसके चलते उस पर नोटिस चस्पा कर प्रसव केंद्र संचालन संबंधी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है। इसके अलावा रेफर प्रसूता को आशा विनोद कुमारी द्वारा इस अवैध केंद्र पर ले जाने शेखनापुर की आशा रीता द्वारा उसका प्रसव कराने के कारण नवजात की हुई मौत का दोषी मानते हुए दोनों आशाओं और अबैध केंद्र संचालन कर रहे महेंद्र कुमार के विरुद्ध आवश्यक दंडनीय कार्यवाही करने के लिए ईशा नगर थाने में तहरीर दे दी गई है। इसके अलावा इस मामले में संलिप्त सभी के बयान स्पष्टीकरण सोमवार को सी एच सी अधीक्षक के सम्मुख प्रस्तुत करने को कहा गया है।