सुल्तानपुर – थानेदार साहब नाराज़ न होना, सुना है कि पीआरवी को धक्का मारने वाली पिकअप थाने से ही छुट गई
हरिशंकर सोनी
सुल्तानपुर. पुलिस की कार्यशैली अक्सर चर्चा का विषय बन जाती है. एक बार फिर से दोस्तपुर की दोस्त पुलिस चर्चा का विषय बनी हुई है. क्षेत्रीय चर्चाओ को आधार माने तो थानेदार साहब ने पीआरवी वैन को धक्का मारने वाली पिकअप को दुर्घटना वाले दिन देर रात छोड़ किया है.
घटना कुछ इस प्रकार है कि अभी दो दिन पहले दोस्तपुर के ब्लॉक चौराहे पर पिक अप व , पुलिस की गाड़ी मैं आमने सामने सुबह ही भिड़ंत हो गई थी जिसको पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाने में ले जाकर पिकअप व पिकअप के ड्राइवर को लॉकअप में बंद कर दिया मगर क्षेत्रीय चर्चाओ के अनुसार थानाध्यक्ष ने रात में ही गाड़ी को थाने से छोड़ दिया
अब यह बात किसी को समझ में नहीं आ रही है कि अगर डायल हंड्रेड की गाड़ी की गलती थी तो उसके ड्राइवर पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई और अगर पिकअप की गलती थी तो पिक अप थाने से छोड़ क्यो दी गई जबकि पिकअप का ड्राइवर नाबालिक था तब तो यह भी साफ था कि ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं रहा होगा पीआरबी की गाड़ी 2837 गाड़ी में सवार 100 नंबर पुलिस कर्मी इस दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे गाड़ी के आगे से परखचे उड़ गए
अब हकीकत क्या है यह थानेदार साहब और इश्वर ही जाने मगर घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाये क्षेत्र में व्याप्त है