खेती के नए तौर तरीके जानने को गुलरिया से रवाना हुए किसान
फारुख हुसैन
बिजुआ-खीरी। आधुनिक तरीके से खेती करने के तौर तरीके बताने के लिए गुलरिया से 300 किसानों एवं कर्मचारियों का एक दल उन्नत कृषि मेले रवाना हुआ। चीनी मिल की तरफ से गए ये किसान कुंभी में लगे एक दिवसीय मेले में हिस्सा लेकर रात को वापस आएंगे।
गुलरिया चीनी मिल की ओर से किसानों एवं गन्ना से संबिंधत सुपरवाइजरों का एक दल एक दिवसीय मेले में हिस्सा लेने के लिए कुंभी को रवाना हुआ। कुंभी में शनिवार को एक कृषि मेले का आयोजन हो रहा है, जिसमें किसान मेले में नए कृषि यंत्रों को जानने के साथ कृषक गोष्ठी में हिस्सा लेंगे। चीनी मिल के मुख्य महा प्रबंधक (गन्ना) सुरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि कृषि मेले में करीब तीन सौ किसान एवं कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान गन्ना प्रबंधक रावेंद्र त्यागी, गिरिजेश सिंह, गन्ना अधिकारी वीके सिंह, प्रवीण शर्मा, सुरवाइजर राहुल समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।