देखे वीडियो – मध्य प्रदेश में भाजपा सांसद द्वारा टोल कर्मी के पिटाई का विडियो हुआ वायरल,
आदिल अहमद
ग्वालियर. भाजपा के कई नेता आज पार्टी के लिए सरदर्द बने हुवे है. भाजपा भले नैतिकता का पाठ पढ़ाने की बात करे मगर ज़मीनी हकीकत तो कुछ और ही बयां कर रही है. इसी ज़मीनी हकीकत के मद्देनगर आज लोग भाजपा की छवि को धूमिल करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है.
इसी क्रम में आज सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमे मध्य प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष द्वारा एक टोल कर्मी के साथ मारपीट किया गया. सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष ही नही बल्कि उनके साथ चल रहे बाड़ी गार्ड और नेता जी के चंगु मंगू भी उस टोल कर्मी के साथ मार पीट कर रहे है. टोल कर्मी को जूते लात और थप्पड़ो की बरसात कर दिया जाता है. सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में पिछले महीनों मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए गए भाजपा सांसद नंद कुमार चौहान एक युवक की बेरहमी से धुनाई कर रहे हैं. केवल भाजपा के यह वरिष्ठ नेता ही नहीं उनके गार्ड व साथ के लोग भी युवक पर जमकर जूते चप्पल का उपयोग कर रहे हैं. यह वीडियो बीती शाम का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार अमित शाह के 9 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेकर गुना जा रहे सांसद की पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर गाड़ी रोकने पर, प्लाजा कर्मचारी श्याम दीक्षित की चौहान व उनके साथियों ने धुनाई कर दी.वह भी इस तरह कि पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. कितनी बेरहमी से उस पर सरकार की ताकत आजमाई गई है.