हमने बड़े बड़े वायदे किये क्योंकि भाजपा को विश्वास था हम कभी जीवन में सत्ता में नहीं आयेगे – नितिन गडकरी
आदिल अहमद
नई दिल्ली : मोदी सरकार को आज कल दो तरफ से हमले झेलने पड़ रहे है. एक तरफ विपक्ष मोदी सरकार को निशाना बनाये हुवे है दूसरी तरफ जनता महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ है. अब मोदी सरकार अपने मंत्रियो के बयान को लेकर परेशान हो रही है. इसी क्रम में मोदी सरकार के एक और मंत्री नितिन गडकरी के एक बयान ने मोदी सरकार की मुश्किलों में दो चार कील और जड़ दिया है. उन्होंने कहा है कि हमारी पार्टी को विश्वास था कि हम कभी सत्ता में नहीं आयेगे और हमने खूब बड़े बड़े वायदे कर डाले सिर्फ यह सोचकर की हमारी जवाबदेही कहा बनेगी. मगर मामला उल्टा पड़ गया
देखे राहुल गाँधी का ट्वीट और नितिन गडकरी का बयान
सही फ़रमाया, जनता भी यही सोचती है कि सरकार ने लोगों के सपनों और उनके भरोसे को अपने लोभ का शिकार बनाया है| pic.twitter.com/zhlKTrKHgU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 9, 2018
अब केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का एक बयान मोदी सरकार के लिए गले की फांस बन गया है। वहीँ राहुल गाँधी ने गडकरी के बयान को आधार बनाते हुए मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। दरअसल गडकरी ने एक मराठी कॉमेडी शो के दौरान भाजपा के वादों के बारे में पूछे जाने पर कहा- हमें भरोसा था कि हम सत्ता में नहीं आएंगे। इसलिए हम बड़े वादे करते गए। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गडकरी के बयान का वीडियो क्लिप ट्वीट किया।
गडकरी को नाना पाटेकर के साथ एक मराठी शो में बातचीत के लिए बुलाया गया था। सवाल-जवाब के दौरान गडकरी ने कहा, ‘‘हम सभी का दृढ़ विश्वास और प्रखर आत्मविश्वास था कि हम जीवन में कभी सत्ता में आएंगे ही नहीं। इसलिए हमारे आसपास के लोग कहते थे कि आप तो बोलिए, वादे कीजिए, क्या बिगड़ेगा? आप पर कौन-सी जवाबदारी आने वाली है? लेकिन अब जवाबदारी आ गई। अब खबरों में आता है कि गडकरी क्या बोले थे, फडणवीस क्या बोले थे। तो अब आगे क्या? हम हंसते हैं और आगे बढ़ जाते हैं।’’