देखे कुछ तस्वीरे. चंद्रघंटा देवी मंदिर में दर्शन पूजन के लिए लगी भक्तों की भीड़
अनुपम राज
वाराणसी. भक्ति और मोक्ष की नगरी काशी में आज नवरात्र के अवसर पर चंद्रघंटा देवी मंदिर में दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ जमा हो गई. सूरज की पहली किरण फुट भी नही पाई थी की भक्तो की लम्बी कतार मंदिर के बाहर लग चुकी थी. इस अवसर पर पुलिस प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने के लिए सुबह से पसीना बहाना पड़ रहा है.
समाचार लिखे जाने के समय सुबह अभी अंगड़ाई भी ढंग से नहीं ले पाई है मगर माँ के भक्त मंदिर के बाहर एक हुजूम की तरह जुट चुके है.
अहले सुबह सभी पहले माँ का दर्शन करने को बेताब है. समाचार लिखे जाने तक हजारो लोगो ने दर्शन कर लिया है और मंदिर पर अभी भी लम्बी कतार लगी है.भले ही गई सकरी हो मगर भीड़ आज भक्तो की जमकर है.
यह इस बात को साबित करने के लिया काफी है कि हमारे समाज पर लाख पाश्चत्य सभ्यता अपना असर छोड़ने की कोशिश करे मगर हमारी अपनी संस्कृति कही नही जाने वाली है बताते चले कि चौक थाना क्षेत्र के चित्रघंटा गली में माँ चन्द्रघंटा का मंदिर है. चौक थाने के एसएसआई चन्द्र प्रकाश कश्यप और उनकी टीम मौके पर सूरज की किरण उगने के पहले से ही शांति व्यवस्था में लगी हुई है