मुरादाबाद – बेटियों को सिखाया आत्मरक्षार्थ का पाठ, चला एंटी रोमियो अभियान

तश्खीर हुसैन

मुरादाबाद. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुरादाबाद के मार्गदर्शन में आज दिनांक 13-10-2018 को श्रीमती पूनम सिरोही क्षेत्राधिकारी कोतवाली/ नोडल प्रभारी एंटी रोमियो स्क्वायड मुरादाबाद के निर्देशन में ऑपरेशन आत्मरक्षा अभियान के तहत जनपद मुरादाबाद की ए.आर.एस.टीम थाना- मुगलपुरा/सिविल लाइन/पाकवाड़ा/मझोला/बिलारी द्वारा ट्रेनरों कु. रुचि अग्रवाल (राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी /सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षक /गोल्ड मेडलिस्ट जूडो) अपनी जूडो टीम के साथ, सतीश शर्मा (डायरेक्टर-हेल्थ एंड फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर/कोच-इंडियन जूडो टीम),तथा जनपद- मुरादाबाद पुलिस के विशेष सुरक्षा दल स्वाट टीम के साथ क्रमशः गोकुलदास गर्ल्स डिग्री कॉलेज, सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विल्सोनिया इंटर कॉलेज पाकवाड़ा, केजीके इंटर कॉलेज मझोला, शंकर सहाय बालिका इंटर कॉलेज बिलारी में ट्रेनरों के साथ पहुंचकर कैंप लगाकर छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए

छात्राओं को विभिन्न सुरक्षात्मक उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया एवं उन्हें सुरक्षा के पैतरों का अभ्यास भी कराया गया छात्राओं को बताया गया कि आत्मरक्षा के लिए किसी उपकरण या हथियारों की आवश्यकता नहीं है। थोड़ी सी सावधानी,सतर्कता एवं आत्म विश्वास के साथ आप किसी भी मनचले को मुंहतोड़ जवाब दे ताकि किसी मनचले की दोबारा उलझने की हिम्मत न हो सके तथा कार्यशाला में उपस्थित स्कूल/कॉलेज की प्रधानाचार्य व शिक्षिकाओं को भी दल प्रभारी द्वारा छात्राओं की सुरक्षा हेतु प्रेरित किया गया

जनपद मुरादाबाद की एंटी रोमियो टीम थाना-महिला थाना,कोतवाली,गल शहीद, कटघर,कुंदरकी, हजरत नगर गढ़ी तथा एंटी रोमियो स्क्वाड टीम मुरादाबाद द्वारा मानसरोवर गर्ल्स इंटर कॉलेज,कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज, मुरादाबाद इंटर कॉलेज,प्रताप सिंह हिंदू गर्ल्स इंटर कॉलेज, एम एम डिग्री कॉलेज,हैबिट मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज,स्वरूपी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज, दिव्य सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज, सेंट मीरा एकेडमी काशीराम नगर, पुलिस मॉडर्न पब्लिक स्कूल,आर आर के इंटर कॉलेज आशियाना,केसीएम इंटर कॉलेज,मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लाजपत नगर कटघर,आर एस एम पब्लिक स्कूल हजरत नगर गढ़ी तथा लासा मार्ट आदि पर स्कूल जाने के समय तथा छुट्टी के समय निगरानी करते हुए तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों,बाजार व ठेलों, बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन, मॉल तथा खोकों पर निरउद्देश्य खड़े लड़कों से पूछताछ की गयी तथा रोडवेज बस स्टैंड के पास से 02, एमएम डिग्री कॉलेज के पास से 02, अनावश्यक रुप से खड़े कुल 04 युवकों को चिन्हित किया गया तथा सभी युवकों को सख्त हिदायत देकर उनके परिजनों से दूरभाष पर वार्ता करके छोड़ा गया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *