पाकिस्तान के लिये जानकारी जुटाने के आरोप में सेना का जवान मेरठ छावनी से गिरफ्तार
सिद्धार्थ शर्मा
मेरठ ,17 अक्टूबर (पल्स 24 न्यूज़)। भारतीय सेना की सिग्नल रेजिमेंट के एक जवान को सेना के खुफिया विभाग, आईबी और यूपी पुलिस ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। मेरठ छावनी से गिरफ्तार किए गए जवान पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। खुफिया विभाग की टीम उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताते हैं कि अब तक पूछताछ में कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं। पकड़े गए जवान का नाम कंचन सिंह बताया जा रहा है। उस पर पाकिस्तान के लिए जानकारी जुटाने और साझा करने का आरोप है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंचन सिंह उत्तराखंड निवासी है और करीब दस साल से भारतीय सेना के सिग्लन कोर में बतौर सिग्नलमैन कार्यरत है। सूत्रों की मांने तो पकड़ा गया जवान दो साल से मेरठ छावनी में तैनात था और लगभग 10 माह से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) को पश्चिमी कमान व इसके अंतर्गत आने वाले कोर और डिवीजन से जुड़ी गोपनीय जानकारी मुहैया करा रहा था। उसकी कई बार पाकिस्तान के फोन नंबरों पर भी बात हुई है। बताते हैं कि जवान ने वाट्सएप पर एंड-टू-एंड इंसक्रिप्शन के जरिए पाकिस्तान गोपनीय दस्तावेज भेजे हैं।
आर्मी इंटेलिजेंस को तीन माह पहले जवान के कारनामों की भनक लगी थी। जिसके बाद उस पर लगातार नजर रखी जा रही थी। गहन छानबीन में दस्तावेज भेजे जाने की पुष्टि होने के बाद सेना की इंटेलिजेंस विंग, आईबी और यूपी पुलिस ने उसे आज गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूछताछ जारी है।