मांग को लेकर धरना पर बैठे अधिवक्ता तहसील परिसर में धरना देते वकील
मुकेश यादव
मधुबन (मऊ) स्थानीय तहसील परिसर में संचालित उप निबंधन कार्यालय को एक किमी. दूर खीरीकोठा गांव में ले जाने के विरोध में अधिवक्ता व वादकारी आंदोलित हो उठे हैं। गुरूवार को अपनी मांग को लेकर तहसील में अधिवक्ता व वादकारी धरने पर बैठ गए।
मधुबन को 1997 में तहसील का दर्जा मिलने के बाद तभी से न्यायिक कार्य यहीं संचालित होता है। तभी से तहसील परिसर में उप निबंधक कार्यालय से जमीन का बैनामा आदि कार्य होता चला आ रहा है। कुछ दिन पूर्व से इस कार्यालय को खीरीकोठा गांव में ले जाने सुगबुगाहट के चलते वकीलों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। उप निबंधक कार्यालय को तहसील परिसर में ही रखने की मांग को लेकर धरना दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अखिलेश पांडेय, तारिक जमील, जगदीश सिंह, संजय यादव, शिवप्रकाश सिंह, प्रमोद यादव,सत्यराम यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।