धूमधाम से मनाया गया अटल जी का जन्म दिवस

फारुख हुसैन

पलिया कलां खीरी। भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री व लोकप्रिय व्यक्तित्व अटल बिहारी वाजपेयी का  जन्मदिवस पलिया तहसील स्थित आपूर्ति कार्यालय पर काफी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता अमित महाजन व अध्यक्षता आपूर्ति निरीक्षक आनन्द सिंह ने की। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र जायसवाल ने किया।

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुये भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अमित महाजन ने कहा कि श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसम्बर 1924 को ग्वालियर में हुआ था, उनका उत्तर प्रदेश व यहां के लोगो से विशेष लगाव रहा है।

अटल जी भारत के दसवें प्रधानमंत्री थे वह हिंदी कवि,पत्रकार व प्रखर वक्ता थे। अटल बिहारी वाजपेई भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे तथा उसके अध्यक्ष भी रहे। वह चार दशकों से भारतीय संसद के सदस्य थे लोकसभा में 10 बार तथा राज्यसभा में दो बार सदस्य रहे। अटल बिहारी वाजपेई को सर्वतोमुखी विकास के लिए किए गए योगदान तथा असाधारण कार्यों के लिए वर्ष 2015 में उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया।  महाजन ने कहा कि अटल जी ने 11 व 13 मई 1998 को पोखरण में पांच भूमिगत परमाणु परीक्षण विस्फोट करके भारत देश को परमाणु शक्ति संपन्न देश घोषित किया इस कदम से अटल बिहारी वाजपेई ने भारत को निर्विवाद रूप से विश्व के मानचित्र पर एक सुदृण वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित किया यही नहीं इसके बाद पश्चिमी देशों द्वारा भारत पर अनेकों प्रतिबंध लगाए गए लेकिन अटल बिहारी बाजपेई सरकार ने सबका दृढ़ता पूर्वक सामना करते हुए आर्थिक विकास की ऊंचाइयों को छुआ।

उन्होंने कारगिल युद्ध में भी विजय प्राप्त कर अपनी जमीन को वापस प्राप्त किया। उन्होंने स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना के अंतर्गत दिल्ली कोलकाता चेन्नई व मुंबई को राजमार्गों से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया।उन्होंने 100 साल से भी ज्यादा पुराने कावेरी जल विवाद को सुलझाया। अटल सरकार ने राष्ट्रहित व जनहित की अनेकों योजनाओं को भी प्रारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्ति निरीक्षक आनंद कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अटल जी ने कहा था कि भारत को लेकर मेरी एक दृष्टि है-“ऐसा भारत जो भूख भय निरक्षरता और अभाव से मुक्त हो” तथा उन्होंने अंत्योदय अन्न योजना को लागू कर देश के निराश्रित व जरूरतमंदों को पेट भर भोजन संपूर्ण परिवार को राशन की चिंता की। श्री अटल बिहारी वाजपेई देश के पहले विदेश मंत्री के रूप में संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देकर भारत देश को गौरवान्वित किया।

कार्यक्रम के समापन से पूर्व आपूर्ति निरीक्षक व अतिथिगणों द्वारा संयुक्त रूप से पात्र महिलाओं व नागरिकों कृमशः निशादेवी, गुड्डी,सोमवती,गरिमा,सुखरानी,शांति, पूजा,मीना,हरिश्चन्द्र आदि को अंत्योदय अन्न योजना के राशन कार्ड भी वितरित किये गए। इस अवसर पर मुख्य अथिति अमित महाजन,पूर्ति निरीक्षक आनंद कुमार सिंह,भाजपा विधि प्रकोष्ठ के तहसील अध्यक्ष संजय कुमार राठौर, पूर्ति लिपिक अनिल कुमार वर्मा, कौशल कुमार नाग, राशन विक्रेतागण शैलेन्द्र कुमार जायसवाल,सतीश कुमार गुप्ता,प्रेम प्रकाश मौर्य,किसान मोहल्ले की सभासद सावित्री देवी,अधिवक्तागण रमेश चंद्रा, हृदयेश मौर्य,कमाल इदरीसी,वसन्त कुमार,प्रमोद कुमार मौर्य,एनुफ़ बेग,फजल खान, कुंवरसेन जायसवाल व तहसील कर्मियों सहित अनेको नागरिकगण उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम समापन से पूर्व सभी को मिष्ठान खिलाकर मुँह मीठा कराया गया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *