संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सम्पन्न
मुकेश यादव
मधुबन (मऊ) तहसील क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में मनसाराम ब्रह्मधाम स्थित 16 से 22 दिसंबर तक सात दिवसीय चलने वाले संगीतमय भागवत कथा बड़े धूमधाम से चला, आठवें दिन सुबह से ही कथा की पुर्णाहूति देर शाम तक चलती रही। वहीं पूर्णाहूति में वक्ताओं और श्रोताओं का भगवान के प्रति बड़े ही उत्साहवर्धक भक्ति देखा गया,
वक्ता पंडित चंद्र प्रकाश ठाकुर व कर्मकाण्डी पंडित सत्यनारायण जैसे ही संगीतमय भागवत कथा का पूर्णाहूति मंत्रोच्चार शुरू किया तो श्रोता झूम उठे,पूर्णाहूति के बाद महा भंण्डारा में सभी नर नारी बड़े ही उत्साह से भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र देव त्रिपाठी व संयोजक फलाहारी महाराज जी ने बड़े ही व्यवस्थित ढंग से कर रहे थे। महंत जी ने कहा कि इस बहादुरपुर ब्रह्मधाम में नगर वासियों के लिए यह सात दिवसीय भागवत कथा बहुत ही आनन्दमय रोचक रहा ,नित्य प्रति ब्रह्मलीन सम्राट देवरहवा बाबा व ब्रह्मलीन गोवर्धन दास महंत जी तथा राम कमल दास नागा जी,मनसाराम ब्रम्ह बाबा का सैकड़ों नर नारी जयकारे के साथ आकाश को गुंजायमान किये जा रहे थे,इस अवसर पर कमलभान गोंड बहादुरपुर ,हरीसेवक दास कुतुबपुर ,अजीत तिवारी, भिखारी यादव ,लालू तिवारी ओम प्रकाश तिवारी ,पिंटू तिवारी सतीराम यादव, हरी सेवक यादव , गिरीश यादव आदि उपस्थित रहे।