धनौरा में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने एसडीएम को दौड़ाया
गौरव जैन
अमरोहा के धनौरा थाने में तीन दिन से पुलिस हिरासत में थाने के लॉकअप में बंद युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी पर परिजन भड़क उठे। पहले पुलिस चौकी घेरी फिर गजरौला चांदपुर रोड जाम कर दिया। गुस्साई भीड़ ने फोर्स संग एसडीएम को दौड़ा लिया। गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। बामुश्किल एसडीएम ने एक घर मे घुसकर जान बचाई।
मृतक थाना क्षेत्र के गांव बसी मुस्तकम निवासी तीस वर्षीय बाल किशन पुत्र सुखीराम जाटव है। परिजनों के मुताबिक रविवार की रात को थाना पुलिस बाल किशन को घर से उठाकर कर ले गई थी। छोड़ने के नाम पर पांच लाख की मांग कर रहे थे। मंगलवार की रात ही एक लाख रुपए दिए थे। सुबह नौ बजे पता चला कि युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की खबर पर गुस्साई भीड़ ने पहले शेरपुर चौकी घेरी।
फिर गजरौला चांदपुर रोड जाम कर दिया। इस दौरान पहुंचे एसडीएम को भीड़ ने दौड़ा लिया। बामुश्किल एसडीएम ने एक घर के अंदर घुस जान बचाई। भीड़ ने गाड़ी में जमकर तोड़ फोड़ की। एएसपी ब्रजेश कुमार भीड़ को समझाने के कई बार प्रयास किए लेकिन भीड़ पहले शव लाने और एसएचओ सहित पांच आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा कायम करने की जिद पर अड़ी है।