गरीबो को बाटे गये कम्बल
फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। कड़ाके की ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को बांटने हेतु आए कम्बलों का वितरण बुधवार को तहसील सभागार में विधायक रोमी साहनी, भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष कुन्ता अग्रवाल, एसडीएम एस. सुधाकरन, तहसीलदार अनिल कुमार यादव द्वारा सैकड़ों गरीब व असहाय ग्रामीणों को किया गया बताते चलें कि बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीब असहाय लोगों वितरित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से आये कम्बलों का वितरण तहसील सभागार में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रोमी साहनी व भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष कुन्ता अग्रवाल ने तहसील क्षेत्र के ग्राम ऐंठपुर, गजरौरा, निबुआबोझ, नौरंगपुर, मरौचा, नगला, पलिया खुर्द, श्रीनगर, पलिया, बिजौरिया, मलिनिया, पकरिया, मरुआ पश्चिम, मुजहा, बसंतापुर खुर्द, सहित अन्य गांव के सैकड़ों गरीब व असहाय ग्रामीणों को कंबल वितरित किए।
विधायक रोमी साहनी ने कहा कि सरकार हर प्रकार से गरीब असहाय लोगों के साथ खड़ी है सरकार की सभी योजनाएं जनकल्याणकारी हैं जिसका लाभ लोगों को मिल भी रहा है और सरकार का प्रयास है कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत मिले। कंबल वितरण कार्यक्रम में एसडीएम एस सुधाकरन, तहसीलदार अनिल कुमार यादव, महेश शर्मा रिंटू, रोमी कक्कड़, अनुपम अवस्थी, विनय पांडेय, अभिनव मिश्रा, कानूनगो पलिया रामपाल राजवंशी, सर्वेश कुमार, अनिल वर्मा, राजेन्द्र भार्गव, विजय शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।