पीने वालो के लिये है ये गुड न्यूज़
हरमेश भाटिया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को लाेक भवन में हुयी मंत्रिपरिषद की बैठक में राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति हेतु देशी मदिरा व विदेशी मदिरा, बीयर की फ़ूटकर दुकानों एवं मॉडल शॉप्स से बिक्री का समय बढ़ाने को महत्वपूर्ण शासन आदेश निर्गत कर दिया गया, जिसके सन्दर्भ में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में शराब की दुकानों का समय तत्काल प्रभाव से परिवर्तन कर दिया गया है, अब सभी देशी शराब, विदेशी शराब की फ़ूटकर दुकानें व बीयर, मॉडल शाप्स सुबह 10 बजे से रात के 10 बजे तक खुली रहेंगी।
गौरतलब है कि अब से पूर्व शराब की सभी प्रकार की दुकानों का समय 12 बजे से रात 10 बजे तक था किन्तु राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय राजस्व में बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से लिया गया है जिसके चलते अब सुबह 10 बजे से ही दुकानें/ठेके खुल जाएंगे।