कुम्भ कार्यों में बनने वाले आखरी फ्लाईओवर का निर्माण भी समय से पूरा
नैनी आरओबी मात्र तेरह माह में पूरा होकर प्रयागराज की जनता को समर्पित
तारिक खान
प्रयागराज. कुम्भ कार्यों में निर्धारित समय में पूरा होने वाला रेलवे ओवर ब्रिज भी आज प्रयागराज की जनता को समर्पित हो गया। मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल ने आज सायं नैनी आरओबी पर स्वयं सबसे पहले चलकर न केवल उसका निरीक्षण किया, बल्कि आवागमन भी चालू करवा दिया। 33 करोड़ की लागत से सेतु निगम ने मात्र 13 महीनों में इस आरओबी को पूरा करके कुम्भ कार्यों मे पुनः एक सफलता की कहानी पूरी की है, जो प्रयागराज के विकास का एक सुनहरा अध्याय है।
गौरतलब है कि यमुना पार के क्षेत्र की जनता को नैनी स्थित रेलवे लाईन के आर-पार जाने के लिए क्रांसिंग के वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था तथा दशकों से इस जरूरत को महसूस किया जा रहा था। पिछले छः वर्ष से इस पुल को बनाये जाने पर विचार चलता रहा, किन्तु कार्य नही हो सका था । एक बडे संकल्प के साथ गत वर्ष नवम्बर 2017 में इस कार्य प्रारम्भ कराकर मात्र में तेरह महीनों की अवधि में इस रेलवे ओवर ब्रिज को पूरा कर जनता को समर्पित कर दिया गया।