मदरसा अरबिया वसीयतुल ओलूम के गरीब विद्यार्थियों को तकसीम हुवे जैकेट
रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ : शिक्षा क्षेत्र घोसी अंतर्गत बैसवाड़ा स्थित मदरसा अरबिया वसीयतुल ओलूम के गरीब विद्यार्थियों में जैकेट वितरित कर ठण्ड से बचाव का प्रयास किया गया। जैकेट पाकर गरीब एवं निरीह विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठा।
मदरसा अरबिया वसीयतुल ओलूम बैसवारा के 40 गरीब एवं निरीह विद्यार्थियों को प्रबंधक अंसार अहमद एवं प्रधानाचार्य मोहम्मद आजमी द्वारा जैकेट वितरित कर ठण्ड से बचाने का प्रयास किया गया। जैकेट वितरण करने के उपरांत कहाकि ये विद्यार्थी ही देश के भावी कर्णधार हैं।
जिनके कंधे पर देश का भार टीका हुआ हुआ हैं । इसलिए इन गरीब एवं निरीह विद्यार्थियों को सक्षम व्यक्तियों द्वारा गर्म वस्त्र वितरित कर पुण्य का भागी बनना चाहिए । इस अवसर पर मोहम्मद हाफिज जावेद , अब्दुल कय्यूम खान , साजिद हकीम , मौलवी ज़ुबैर अहमद , नूर मुहम्मद , कारी इजहार आदि उपस्तिथत रहे ।