15 दिन में तीन बार फुका ट्रांसफार्मर, गांव में छाया अंधेरा
फारुख हुसैन
बिजुआ-खीरी। क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती व आये दिन ट्रांसफार्मर फुक जाने के कारण गांव में सही ढंग से विद्युत आपूर्ति नही हो पा रही है। जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते क्षेत्रीय उपभोक्ता अंधेरों में रातें बिताने को विवश हो रहे है।
बता दे बिजुआ विद्युत उपकेंद्र के ग्राम दीवान टांडा में बिजली आपूर्ति के लिए लगा ट्रांसफार्मर एक सप्ताह में तीसरी बार ट्रांसफार्मर फुक चूका है। वही एक बार फिर सोमवार को ट्रांसफार्मर फुक जाने के कारण उपभोक्ता अंधेरे में रात गुजारने को विवश हो रहे हैं। वही गांव निवासी संजय सिंह,कामता आदि का कहना है। गांव में ट्रांसफार्मर फुंके होने की सूचना सम्बंधित विभाग को दी जा चुकी है।
बिजली की आपूर्ति ठप होने से कृषि सहित कुटीर उद्योगों पर बुरा असर पड़ रहा है। विद्युत उपकेंद् कस्बा सहित विभिन्न इलाकों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। क्षेत्रीय उपभोक्ताओं का कहना है कि ग्राम दीवान टांडा में लगे ट्रांसफार्मर लगातार तीसरी बार फुक जाने से अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर है।