ज्ञानपुर, भदोही – स्कूली बच्चों से कराई जा रही है मजदूरी,विभाग मौन
प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर, भदोही। जिले के विकास खंड औराई स्थित ग्राम सभा बंदीपट्टी में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक सरकारी स्कूल के छात्रों के हाथों में जिस उम्र में कॉपी व पेन होने चाहिए उन हाथों में मजदूरी का काम पकड़ा दिया गया है। छात्रों को स्कूल में पढ़ाने के बजाय सरकार से मोटी रकम पाने वाले अध्यापक अब छात्रों से मजदूरी का काम करा रहे हैं।
बच्चों से गिट्टी और बालू उठवाया जा रहा है । इतना ही नहीं बच्चों के इस कार्य से उनके हाथ-पैर व कपड़े भी गंदे हो रहे हैं।
बता दें कि शिक्षा को लेकर सरकार सख्त है। जिससे बच्चे पढ़ें और आगे बढ़े। लेकिन अध्यापक व गांव के जनप्रतिनिधि एवं ग्राम प्रधान बच्चों के सपनों को किस प्रकार पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। यहां सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है । जिन बच्चों के हाथों में स्कूल की किताबें होनी चाहिए,उन बच्चों के हाथों में झाड़ू पकड़ा दिया जा रहा है।
अन्य कार्यों के साथ साथ साफ-सफाई का काम कराया जा रहा है। सरकार के सपनों को धूल-धूसरित करते हुए टीचर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं , ताकि यहां जांच में आने वाले अफसरों को विद्यालय में कोई कमी न दिखने पाए । शिक्षा विभाग सब कुछ जानते हुए भी बेखबर है।