पूर्व डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला हुवे भाजपा में शामिल
आफताब फारुकी
लखनऊ. प्रदेश के पूर्व डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला और बसपा से तीन बार विधायक रहे छोटेलाल वर्मा बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। रालोद के प्रदेश सचिव डॉ. यतेंद्र कुमार सैनी, रामनगर नगरपालिका के चेयरमैन बद्रीविशाल त्रिपाठी, वैश्य समाज के उपाध्यक्ष देवरिया निवासी हरेंद्र जायसवाल, चेयरमैन नगर पंचायत रेवती जयश्री पांडेय, राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति की उपाध्यक्ष पूनम बोरा, सचिवालय के पूर्व उपसचिव कामता प्रसाद, पूर्व पुलिस उपाधीक्षक राम सेवक, सेवानिवृत्त अपर परिवहन कमिश्नर रामेश्वर दयाल, रेलवे से अवकाश प्रकाश अधिकारी कुंदन चौधरी, एजी सुमन, हरपाल शर्मा सहित अन्य लोगों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय ने इन सभी को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गांव, गरीब, किसान के कल्याण के लिए दिन-रात काम कर रही है। मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए हो रहे गठबंधन-ठगबंधन के खिलाफ भाजपा का जनता से गठबंधन हो चुका है। भाजपा के खिलाफ गठबंधन करने वाले दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी मोदी व भाजपा के प्रति लगातार आकर्षण बढ़ रहा है। भाजपा में शामिल हुए पूर्व अधिकारी और नेता अपने-अपने क्षेत्रों व समाज में भाजपा को मजबूत करेंगे। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, गोविंद नारायण शुक्ला, एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष बृजलाल, प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला, अभयप्रताप सिंह मौजूद थे।