वाराणसी- दालमंडी में आतंक का पर्याय बना शाहरुख़ मुठभेड़ में घायल हो चढ़ा पुलिस के हत्थे
अनुपम राज
वाराणसी. चौक थाना क्षेत्र के दालमंडी नई सड़क आदि इलाके में आतंक का पर्याय बनता जा रहा शाहरुख़ आज पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर पुलिस की गिरफ्त में आया। गुरुवार को रात में क्राइम ब्रांच व शिवपुर पुलिस के साथ ऐढ़े गांव के पास बदमाशों की मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी शाहरुख घायल हो गया है जबकि उसका एक साथ अमन पकड़ा गया है। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए दीनदयाल राजकीय अस्पताल में भर्ती किया है। चौक थानाक्षेत्र के छत्तातले निवासी शाहरुख पर कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। बताया जाता है कि कुछ माह पूर्व मारा गया बदमाश रईस अहमद का शाहरुख़ खास गुर्गा था और उसके मरने के बाद यह तेजी से अपना गैंग बना रहा था और बड़े व्यापारियों को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर दहशत फैलायी हुई थी। एक दिन पहले ही दालमंडी के एक व्यवसायी से रंगदारी मांगी थी और पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
प्राप्त समाचारों के अनुसार क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि ऐढ़े गांव के समीप कुछ बदमाश छिपे हुए हैं जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने शिवपुर एसओ नागेश सिंह को सूचना दी और मौके पर पहुंच गये। क्राइम ब्रांच व शिवपुर पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच ने भी बदमाशों की गोली का जवाब गोली से दिया। थोड़ी देर बाद जब बदमाशों की तरफ से फायरिंग बंद हो गयी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक बदमाश घायल है जबकि दूसरा वही पर जान बचाने की गुहार कर रहा है। क्राइम ब्रांच ने घायल बदमाश को इलाज के लिए दीनदयाल अस्पताल भेजा है और दूसरे बदमाश को पकड़ लिया है। घायल बदमाश की पहचान 25 हजार के इनामी शाहरुख व पकड़े गये बदमाश ने अपना नाम अमन बताया। पुलिस को मौके से असलहा, कारतूस का खोखा व बाइक भी बरामद हुई है।