किन्नर ने उठाई आवाज़ कहा दरगाह पर कब्ज़ा करने वाले भूमाफिया की खैर नही
आदिल अहमद/ मोहम्मद कुमैल
कानपुर रमईपुर अजरी स्थित अजूबा किन्नर की दरगाह सैकड़ों वर्षों से स्थापित है।अजूबा किन्नर की दरगाह पर हर साल ईद के महीने में उर्स होता है, जिसमें हजारों की तादात में सभी समुदाय के लोग शामिल होते है और जिसमें लोग मन्नत मुराद मानते है और पूरी होने पर उर्स के वक़्त लंगरे आम करते है और मोहर्रम में ताज़िया दारी भी करते है।
अब इस दरगाह की जमीन पर जब स्थानीय भूमाफिया कब्जा करने लगे तो स्थानीय जनता और किन्नर समाज ने इसका जमकर विरोध किया और पूनम किन्नर ने यहां तक यह भी कह दिया कि दरगाह पर कब्जा करने वाले भूमाफिया तुम्हारी खैर नहीं।
आज इसी प्रकरण में पूनम किन्नर व स्थानीय लोगों ने वहां एक बोर्ड लगाकर बताया कि यह जगह क्रय-विक्रय ना करे यह सम्पत्ति हमारे किन्नर समाज से जुड़ी है। इस सम्पत्ति पर हम किन्नर समाज स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सरकार से मांग करेंगे कि यहां पर कुछ ऐसा बनाया जाए जो सभी समुदाय के काम आ सके।इसी के साथ-साथ किन्नरों और जनता ने भूमाफिया के खिलाफ जमकर नारे बाज़ी की।
प्रदर्शन में शामिल रहे-पूनम किन्नर,पूजा किन्नर,आमीन शाह, चुन्ने,रेहान,अली हसन आदि सैकड़ों प्रदर्शनकारी मौजूद रहे।