अलाव से कच्चे मकान में लगी आग,गरीब की गृहस्थी राख
प्रदीप दुबे विक्की
भदोही- कोतवाली अन्तर्गत डुडवा कुकरौठी में बीती रात अलाव से उठी चिंगारी से कच्चे मकान में आग लग गई। संयोग अच्छा था कि मकान में सो रहे लोग बाल-बाल बच गये। आग लगने से घर में रखी गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक मकान में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के डुडवा कुकरौठी गांव निवासी रमेश गुप्ता नामक व्यक्ति की कच्चे मकान में बीती रात अलाव से उठी चिंगारी से आग लग गई। बताया जाता है कि परिजन कच्चे मकान में अलाव जलाये हुए थे। अलाव जलता छोड़ परिजन सो गये। आशंका जतायी जा रही है कि अलाव की चिंगारी से मकान में आग लग गई। रात में जिस मकान में आग लगी उस मकान में परिजन सो रहे थे। संयोग अच्छा था कि सोये हुए परिजन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। लगभग आधी रात के बाद लगी आग से गांव में अफरा-तफरी फैली गई। मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान आशीष कुमार गुप्ता ने फायर बिग्रेड को आग लगी की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्राम प्रधान ने गरीब परिवार को आर्थिक सहयोग की स्थानीय विधायक सहित जिला प्रशासन से मांग की है।